Advertisement

UP: लॉकडाउन में थानेदार की शाही विदाई, BJP विधायक की शिकायत पर हुआ था ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के संकट के बीच पुलिस की लापरवाही सामने आई है. अंबेडकर नगर में जब एक पुलिसवाले का ट्रांसफर रिश्वत लेने के आरोप में किया गया तो साथी पुलिसकर्मियों ने शाही विदाई दी.

लॉकडाउन में पुलिसवाले को शाही विदाई लॉकडाउन में पुलिसवाले को शाही विदाई
कुमार अभिषेक
  • अंबेडकरनगर,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

  • UP के अंबेडकरनगर में पुलिस की लापरवाही
  • थानाध्यक्ष के ट्रांसफर पर दी गई शाही विदाई

कोरोना संकट काल के बीच देश में अभी भी लॉकडाउन लागू है. इस दौरान किसी तरह के काफिला निकालने या भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है. लेकिन उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक थानेदार की विदाई की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो लॉकडाउन में लगी पाबंदियों पर ही सवाल खड़े कर देती है.

Advertisement

यहां रिश्वत लेने के आरोप में हुई थानाध्यक्ष की विदाई के दौरान बिना मास्क के कई पुलिसकर्मी शामिल हुए. खुली जीप, बाइकों पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अब वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अंबेडकरनगर के टांडा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक संजू देवी ने अवैध वसूली के आरोप में बसखारी के थानाध्यक्ष मनोज सिंह पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद मनोज सिंह का तबादला कर दिया गया और अब जैतपुर थाने पर बतौर SP तैनाती कर दी गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस दौरान पुलिस वाहन 112 पर सवार होकर पुलिसकर्मी शामिल हुए, खुले में बिना हेल्मेट के बाइक पर सवार भी पुलिसकर्मी दिखे. इस विदाई के जश्न के दौरान ना तो किसी ने मास्क लगाया हुआ था और ना ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिख रहा था.

Advertisement

सिर्फ उस थाने की ही नहीं, बल्कि थाना क्षेत्र की अन्य सरकारी गाड़ियों को बुलाकर इस काफिले में शामिल किया गया. और एक बड़े जश्न के तौर पर मनोज सिंह को विदाई दी गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखी हैं. सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, फिर चाहे कर्नाटक में स्वास्थ्य मंत्री का भीड़ में अभिवादन करना हो या फिर अन्य जगहों पर हो रहा उल्लंघन हो.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement