Advertisement

कोरोना त्रासदी: ब्रिटेन से भारत लौटे लोगों की हो रही जांच

कोरोना का कहर लगातार जारी है इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी हड़कंप की स्थिति है. एक तरफ जहां ब्रिटेन से आने वाली तमाम फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
उदय गुप्ता/कुमार अभिषेक
  • ,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • आगरा में भी यूके से आए 10 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • मेरठ में भी तीन लोग लंदन से लौटे
  • सहारनपुर में भी 18 लोग यूके से आए हैं

कोरोना का कहर लगातार जारी है इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी हड़कंप की स्थिति है. एक तरफ जहां ब्रिटेन से आने वाली तमाम फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है. वहीं, ब्रिटेन से भारत आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी कोरोना की जांच करवाई जा रही है. 

Advertisement

यूपी में मेरठ में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, तो ताजनगरी आगरा में भी 10 लोगों को चिन्हित किया गया है जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं. हालांकि, इन सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वाराणसी में 45 लोगों को चिन्हित किया गया है जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं. गाजियाबाद में 230 लोगों को चिन्हित किया गया है साथ ही सहारनपुर में भी 18 लोग यूके से आए हैं. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली में भी ऐसे 8 लोगों को चिन्हित किया गया जो हाल ही में ब्रिटेन से भारत वापस आये हैं. इनमे 7 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

देखें आजतक LIVE TV


लंदन से मेरठ आये 3 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव
लंदन से मेरठ आए एक दंपत्ति ओर उनके 9 साल के बेटे में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से मेरठ प्रशासन में हड़कंप मचा है. संभावना जताई जा रही है कि तीनों में नए कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है. यह परिवार पिछले 14 दिसंबर को लंदन से दिल्ली और फिर दिल्ली से मेरठ पहुंचा था. इस दंपत्ति के दो बच्चे भी साथ में मेरठ वापस आए थे. जिनमें से एक 9 साल के बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. जिस परिवार में यह लोग आए उस परिवार के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से अभी तक 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं बाकी की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. मेरठ का स्वास्थ विभाग पूरे एरिया को रेड जोन बनाकर इस परिवार के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर रहा है. वहीं, स्ट्रेन 2 के संक्रमण की आशंका के चलते इस परिवार की सैंपल रिपोर्ट भी दिल्ली भेजी जा रही है.

Advertisement

आगरा में ब्रिटेन से आये 10 लोगो की रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना वायरस के बदले हुए स्वरूप ( स्ट्रेन ) ने कहीं भारत में दस्तक तो नही दे दी! इसके लिए आगरा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. विभागीय अधिकारी ब्रिटेन से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए है. ब्रिटेन से आने वाले हर शख्स को 14 दिन तक क्वारंटीन किया जा रहा है. मामले पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक ब्रिटेन से आने वाले 10 लोगों को चिन्हित किया गया है. सभी का टेस्ट कराया गया और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा जो भी ब्रिटेन से आएगा.उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा और उनका टेस्ट किया जाएगा.

ब्रिटेन से चन्दौली आये 8 लोग- स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी ब्रिटेन से आए 8 लोगों को चिन्हित किया गया है और  उनका सैंपल  जांच के लिए भेजा गया है.जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और एक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. लेकिन ब्रिटेन से जनपद में आए 8 लोगों को चिन्हित करने के बाद जनपद में हड़कंप की स्थिति है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों पर नजर रख रहा है जो 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से अपने जनपद में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को चिन्हित करने के बाद इनकी कोविड की जांच करवा रहा है और तब तक के लिए ऐसे सभी लोगों को क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं जो ब्रिटेन से भारत वापस आए हैं.

Advertisement

वाराणसी में भी अलर्ट,45 लोग चिन्हित
कोरोना के सेकंड स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है और यूके से अलग-अलग मुल्कों में पहुंचे यात्रियों की पड़ताल भी जारी है. ऐसे में वाराणसी में भी पिछले लगभग 1 महीने में 45 यात्री यूके से आ चुके हैं.अच्छी बात यह है कि 45 में से 44 वाराणसी के यात्रियों में कोरोना नेगेटिव पाया गया है. जबकि एक बचे यात्री की रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी. तो वही यूके से अन्य जनपदों में आकर वाराणसी में रह रहे 6 लोगों की कोरोना जांच भी अभी होना बाकी है.


गाज़ियाबाद में स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना, ब्रिटेन से आये 230 लोग
ब्रिटेन में आए नए कोरोनावायरस को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ विभाग भी चौकन्ना हो गया है. गाजियाबाद स्वास्थ विभाग को एयरपोर्ट अथॉरिटी से 230 लोगों के नाम की लिस्ट मिली है जो पिछले 1 महीने में ब्रिटेन से गाजियाबाद आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की तो पता चला कि इसमें से 70 ऐसे लोग हैं जिनका एड्रेस तो गाजियाबाद पासपोर्ट पर लेकिन वह किसी और शहर में रहते हैं. इसके बाद इनकी तहकीकात शुरू की गई. एक दो मामलों में पुलिस का भी सहारा लिया गया. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए उनका पता लगाया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह लोग जिस जिले में रह रहे हैं वहां के संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है

Advertisement


सहारनपुर में भी अलर्ट, 18 लोगो को किया गया चिन्हित
ब्रिटेन से आने वाले लोगों को लेकर सहारनपुर में भी स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है. जो लोग यूनाइटेड किंगडम से सहारनपुर लौटे हैं. उनकी लखनऊ और पंजाब से लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो गए और उनकी तलाश शुरू की गई. सहारनपुर में अब तक 18 लोग चिन्हित किए गए हैं जिनका सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है.


ब्रिटेन से आने वालों पर ऐसे रखी जा रही है नजर   
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद पिछले दिनों से ही ब्रिटेन से आने वाली तमाम फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. जो लोग 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से भारत लौटे थे. ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा संबंधित राज्य मुख्यालय को ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की सूची भेजी जा रही है उसके बाद राज्य मुख्यालय से यह सूची जिला मुख्यालय को भेजी जा रही है।राज्य मुख्यालय से सूची प्राप्त होने के बाद जिला स्तर से उन लोगो को चिन्हित कर उनकी कोविड की जांच कराई जा रही है. जो लोग ब्रिटेन से भारत अपने घरों को लौटे हैं.

Advertisement


कितना खतरनाक है कोरोना का नया स्ट्रेन 
इस संदर्भ में चंदौली के एडिशनल सीएमओ डॉ डीके सिंह ने बताया कि ब्रिटेन में जो नया स्ट्रेन पाया गया है.उसकी इनफेक्टिविटी पहले वाले वायरस से 70% ज्यादा है.जिसको लेकर के विश्व के सभी देशों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. अपने यहां सरकार ने निर्णय लिया है कि 25 नवंबर से जो लोग भी भारत में आए हैं. उनको हम सर्च करें, उनकी जांच कराएं और यदि कोई पॉजिटिव पाया जाता है. तो उसके स्ट्रेन आईडेंटिफिकेशन के लिए सैंपल पुणे वायरोलॉजी लैब भेजा जाए. तभी डिसाइड हो पाएगा कि क्या भारत में जो दूसरा स्ट्रेन है वो आया है या नहीं आया है. 
उन्होंने आगे बताया कि इस संदर्भ में लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से हमारे स्टेट को और स्टेट से जिला एडमिनिस्ट्रेशन को सूची भेजी जा रही है.

 जिनको चिन्हित कर उनका सैंपल लैब भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने तक इन लोगों को स्ट्रिक्ट होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. इनको हम लोग 28 दिनों तक फॉलो करेंगे. अगर कोई पॉजिटिव आता है तो उसका सैंपल पुणे वायरोलॉजी लैब भेजा जाएगा. जहां डिसाइड होगा कि क्या या दूसरा स्ट्रेन हमारे यहां आया है या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement