Advertisement

वैक्सीन निर्यात पर सीरम इंस्टीट्यूट का जवाब- COVAX कमिटमेंट के तहत अन्य देशों को भी टीका देना जरूरी

कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि जनवरी 2021 के दौरान कंपनी के पास वैक्सीन डोज का बड़ा भंडार था. वैक्सीनेशन अभियान तेजी से सफलतापूर्वक शुरू हुआ और कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी.

सीरम के CEO अदार पूनावाला. (फाइल फोटो) सीरम के CEO अदार पूनावाला. (फाइल फोटो)
स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • पूरी दुनिया को वैक्सीनेट करने में लगेंगे दो से तीन साल: SII
  • 2-3 महीने में नहीं हो सकता सभी का वैक्सीनेशन: SII
  • अन्य देशों को भी टीका देना जरूरी: SII

कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्यात को लेकर उठ रहे सवाल के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बयान जारी किया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि COVAX कमिटमेंट के तहत अन्य देशों को भी टीका देना जरूरी है.

कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि जनवरी 2021 के दौरान कंपनी के पास वैक्सीन डोज का बड़ा भंडार था. वैक्सीनेशन अभियान तेजी से सफलतापूर्वक शुरू हुआ और कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी. इस दौरान हेल्थ विशेषज्ञों समेत कई लोगों का मानना था कि भारत कोरोना के संकट से उबर रहा है. देश की सरकार ने हर संभव मदद की.

Advertisement

वैश्विक गठबंधन के चलते हमें COVAX कमिटमेंट के तहत अन्य देशों को भी टीका देना जरूरी है. जिससे की वैश्विक स्तर पर इस महामारी से जंग जीती जा सके. बयान में यह भी कहा गया है कि एक और चीज है जो देश के लोग समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हमारा देश दुनिया के दो सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है. इतनी बड़ी आबादी का वैक्सीनेशन दो तीन महीने में पूरा नहीं किया जा सकता है. वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कुछ चुनौतियां भी हैं.

पूरे विश्व की जनसंख्या को वैक्सीन की डोज देने में दो से तीन साल का वक्त लग सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट ने अबतक 200 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन डोज डिलीवर की है. जबकि हमें यूएस फार्मा कंपनी की तुलना में दो महीने बाद आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. अगर हम कुल प्रोड्यूस की गई और डिलीवर की गई डोज की संख्या देखें तो हम दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल हैं. हम इस बात को फिर दोहराना चाहेंगे कि हमने कभी भी भारतीय लोगों की जान को दांव पर रखकर वैक्सीन का निर्यात नहीं किया. हम देश में वैक्सीनेशन अभियान को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement