Advertisement

हैदराबाद से लौटे युवक की कोरोना के नए 'स्ट्रेन' से मौत, मौजूदा वायरस से ज्यादा खतरनाक 

हैदराबाद से वापस आए युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों के होश उस समय उड़ गए, जब जांच के दौरान पाया गया कि युवक कोरोना के नए स्ट्रेन से सं​क्रमित था, जो मौजूदा वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है.

कोरोना के नये स्ट्रेन का केस आने से अधिकारियों में मचा हड़कंप कोरोना के नये स्ट्रेन का केस आने से अधिकारियों में मचा हड़कंप
aajtak.in
  • जगदलपुर ,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • मृतक युवक था आंध्र म्यूटेंट के नए स्ट्रेन से संक्रमित 
  • 3 से 4 दिन में तेजी से बिगड़ जाती है मरीज की हालत 

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डेंगगुड़ापारा के रहने वाले 35 साल के युवक की आइसोलेशन सेंटर में मौत के बाद हड़कंप मच गया है. हैदराबाद से लौटे इस युवक को क्वारनटीन किया गया था. 4 मई की तड़के उसकी मौत हो गई. लोहंडीगुड़ा बीएमओ ने टेलीफोन पर स्वास्थ्य महकमे के वरिष्ठ अफसरों को इस बारे में जानकारी दी. युवक की मौत के बाद जब उसका टेस्ट किया गया, तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला. हेल्थ अफसरों की चिंता का सबब यह नहीं था कि मृतक कोविड पॉजिटिव है, बल्कि उसमें पाए गए आंध्र म्यूटेंट ने सभी को झकझोर दिया. 

Advertisement

ज्यादा खतरनाक है ये स्ट्रेन 

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के बीच आंध्र म्यूटेंट का नया स्ट्रेन मिलने से पहले ही चिंता बढ़ी हुई थी. इस वायरस को लेकर दावा किया जा रहा है कि मौजूदा स्ट्रेन के मुकाबले नया वेरिएंट कई गुना ज्यादा खतरनाक है. आंध्र स्ट्रेन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में काफी तेजी से फैल रहा है.

इसका असर अब बस्तर तक पहुंच चुका है. इस बात को लेकर पूरा बस्तर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. विशेषज्ञों का दावा है कि नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीज 3 से 4 दिनों में ही हाइपोक्सिया या डिस्पनिया के शिकार हो जाते हैं. इस स्थिति में सांसें मरीज के फेफड़ों तक पहुंचनी बंद हो जाती हैं. सही समय पर इलाज और ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिलने पर मरीज की मौत हो जाती है. 

Advertisement


अधिकारियों को लगी फटकार

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने राजस्व अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बॉर्डर सील होने के दावों के बावजूद हैदराबाद से यह युवक संक्रमित होने के बावजूद बस्तर तक कैसे पहुंच गया. इस बात को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. बता दें कि बस्तर में तेलंगाना और ओडिशा से प्रवेश के लिए जो रास्ते हैं, वहां चेक पोस्ट लगाकर हर आने-जाने वालों की जांच के दावे किए जा रहे थे. संभाग के कमिश्नर, रेंज आईजी, सभी कलेक्टर और एसपी को हाई अलर्ट पर रहने कहा गया है. सभी बॉर्डर सील करने के साथ ही चौकसी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. (Input-धर्मेंद्र महापात्रा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement