देश में कोरोना का खौफ बनता जा रहा है. खास कर दिल्ली में तो हालात बेहद चिंताजनक हो चुके हैं. यहां पर 83 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अभी कल ही गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के इंतजामों की लंबी चौड़ी जानकारी दी और आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से लड़ाई के प्लान पर आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. मुख्यमंत्री केजरीवाल जिन तैयारियों की बात कर रहे हैं, वो दिल्ली के हालात को देखते हुए की की गई है. ताजा आंकड़ों के मुतिबाक राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 83,077 हो चुकी है. कल शाम को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 2889 नए मामले सामने आए, जबकि 65 मरीजों ने जान गंवाई. इसके साथ ही दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 2623 हो चुका है. लेकिन ये राहत की बात है कि ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 52,607 हो चुकी है. हालांकि अभी एक्टिव केस 27,847 हैं.