ओमिक्रॉन के साथ ही ऐसा लग रहा है मानों कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इस खतरे को भांपते हुए कई जगहों पर नए साल और क्रिसमस को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई थी जिसके बाद भी लोग नए साल के सेलिब्रेशन के लिए बाहर निकलते दिखे। दरअसल एक क्रूज में सवार करीब 2000 लोगों में से 66 लोग कोरोना संक्रमित मिले। ये क्रूज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था जिसके बाद कोरोना की जांच कराने के बाद रिपोर्ट में 2000 लोगों में से 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस क्रूज से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.