लॉकडाउन थ्री खत्म होने जा रहा है, 17 मई उसका आखिरी दिन है. तो उसके बाद क्या होगा? क्या कोरोना से जंग में जिंदगी ऐसे ही घरों में बंद रहेगी या राहतों और रियायतों की बरसात होगी? इस पर कई राज्य सरकारें केंद्र को अपने सुझाव भेज चुकी हैं. आपके राज्य में 17 मई के बाद कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी, ये हम आपको दिखा रहे हैं .आने वाला समय कठिन है लेकिन देश की राजधानी का चक्का जाम तो नहीं हो सकता ना. इसीलिए मोदी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राज्य के लोगों से सुझाव मांगा. करीब पांच लाख लोगों ने सुझाव दे दिए जिनके आधार पर केजरीवाल तय करने वाले हैं कि दिल्ली में क्या नहीं खुलेगा, क्या खुलेगा. देखें ये रिपोर्ट.