स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के केस में 1542 मरीजों का इजाफा हुआ है. इस तरह कोरोना के कुल केस 29 हजार के पार पहुंच चुके हैं. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस से 62 मरीजों ने दम तोड़ दिया है, इस से कोरोना से मरने वालों की संख्या 934 हो गए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि कल 684 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर पहुंचने में कामयाब रहे. देश के दो बड़े शहरों दिल्ली और मुंबई में कोरोना का कहर बना हुआ है. लॉकडाउन, हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट के बाद भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. देखें ये रिपोर्ट.