देश बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेटे में आ गया है. हर तरफ से परेशान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. कहीं बेड नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन के लिए मारामारी है. हालांकि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इस बीच पीएम मोदी एक अहम बैठक करेंगे. बैठक में पीएम मोदी कोरोना की ताजा स्थिति पर चर्चा करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will hold a meeting to discuss the coronavirus crisis in the country as India battles an unprecedented surge in cases that saw a new record daily high today with over 2.73 lakh fresh infections. Watch the video.