अब बात उन डॉक्टरों की जो दिन रात कोरोना से लड़ रहे हैं. हर वक्त कोरोना की जद में आने के खतरे के बीच ये डॉक्टर खुद को तनाव मुक्त रख रहे हैं. इसका एक वीडियो आपको दिखाते हैं. देशभर के 60 डॉक्टरों ने चंद फुर्सत के पल निकालकर अपने डांस का वीडियो बनाया. इन डॉक्टरों ने इस माहौल में भी सोच को पॉजिटिव रखने का संदेश दिया है. तस्वीरें आपके सामने हैं. देखें वीडियो.