लॉकडाउन में तेज प्रताप यादव को आ रही है अपने पिता लालू यादव की याद. लालू के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कल रात एक वीडियो जारी किया है जिसमें पिता के साथ उन रिश्तों को दिखलाया गया है. वीडियो में तेजप्रताप अकेले नजर आ रहे हैं और बार-बार अपने पिता को तस्वीरों के जरिए याद कर रहे हैं जो इस वक्त रांची जेल में बंद है. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में जो संगीत बज रहा है उसके बोल कुछ इस प्रकार है पापा खुद सब सहते हो हमसे कुछ नहीं कहते हो.इस वीडियो को जारी करते हुए तेज प्रताप ने संदेश देते हुए लिखा है पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी. मिस यू पापा.