कोरोना संकट के बीच बाघ के हमले का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक गांव की है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक बाघ ट्रैक्टर पर चढ़ गया और तीन लोगों को घायल कर दिया. इंसान और बाघ के बीच दूरी सिर्फ दो कदमों की थी.बाघ को पकड़ने के दौरान जब उसे डंडा दिखाया गया तो उसने पंजे से डंडे को तोड़ दिया. देखें ये खौफनाक वीडियो.
Amid the lockdown, a video of a tiger attacking three men has come into the light. The video is said to be of Pilibhit, Uttar Pradesh. The video shows, a tiger climbs up on the tractor and attack three men. The men try to combat the tiger with a cane. Here is how what happened next.