कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इसकी वजह से अब पहाड़ों और जंगलों से जानवरों का झुंड शहरों की ओर आने लगा है. इसकी ही एक बानगी चंडीगढ़ में देखने को मिली जब रविवार को बारहसिंगा का एक झुंड चला आया. वहीं, सोमवार को यहां तेंदुआ आने की बात कही गई है. मामला चंडीगढ़ की सेक्टर 5 का है. यहां शहर में लगे कर्फ्यू के बीच एक तेंदुआ घर में घुस आया. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. घर के बाहर पुलिस के जवान तैनात थे. बता दें कि शहर के कुछ हिस्सों में जंगली पक्षियों के भी नजर आने की बात सामने आ चुकी है. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट.
A leopard-like animal was spotted in Chandigarh's upscale Sector 5 residential area on Monday morning, following which police made announcements in the area asking people to stay indoors.With people staying indoors during the 21-day nationwide lockdown, wild animals have been spotted on the deserted streets at several places in the country over the past few days.