मुंबई में मंगलवार को लॉकडाउन की धज्जियां उड़ीं. बांद्रा रेलवे स्टेशन पर एकाएक हजारों मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी घर जाने की उम्मीद में वहां पहुंचे थे. पुलिस को इन लोगों को वहां से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस मामले में 1 हजार लोगों पर केस भी हुआ है. इनमें विनय दुबे नाम का भी शख्स शामिल है. आरोप है कि विनय ने लॉकडाउन तोड़ने के लिए मजदूरों को उकसाया. उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह ऐसी बातें करते नजर आ रहा है. आखिर कौन है विनय दुबे और क्या है पूरा मामला, वीडियो में देखिए.
The Mumbai Police has detained a man who may have potentially set off rumours that led to hundreds of migrants flooding the Bandra West area on Tuesday. A Man identified as Vinay Dubey was allegedly running a campaign online, Chalo Ghar Ki Ore (Head towards home) for migrant labour in Mumbai. Who is this self-proclaimed labour leader Vinay Dubey? To know this watch video.