आज से टीकाकरण का एक और दौर शुरू हो गया है. कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन की वजह से कोरोना केस में आई बाढ़ को देखते हुए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ सुबह 9:30 से लगना शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों से होगी. देश में करीब 1 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वकर्स हैं इसके अलावा 60 साल से ऊपर के लोगों की संख्या लगभग 13 करोड़ हैं. इस हिसाब से देश में 16 करोड़ बूस्टर डोज़ की ज़रूरत होने वाली है. इस पर क्या हेल्थकेयर वर्कर्स ने आजतक से खास बातचीत की और इस टीकाकरण अभियान के बारे में बताया. देखें ये वीडियो.
Precautionary third doses of Covid-19 vaccines will be administered to health and frontline workers and senior citizens with comorbidities amid a surge in coronavirus cases in the country from today. India had reported 1,59,632 fresh Covid-19 cases and 327 deaths on Sunday. The Omicron-driven Covid surge has resulted in many doctors and healthcare workers contracting the disease. What do experts say over booster dose vaccination? Watch this video for details.