कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. अब सीने के एक्सरे से भी कोरोना का पता चल जाने का दावा किया गया है. लखनऊ के केजीएमयू और अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक तकनीक इजाद की है. तकनीक के बारे में लखनऊ केजीएमयू के वाइस चांसलर डाक्टर एमएल भट्ट से खास बात की हमारे संवाददाता अभिषेक ने. देखें ये रिपोर्ट.
Amid the covid-19 crisis KGMU in Lucknow has developed an Artificial Intelligence program to detect whether a person is Covid 19 positive or not. Chest X-ray might help in detecting coronavirus. Watch this video report to know more.