कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं. क्या हिंदू, क्या मुसलमान, क्या बूढ़े और क्या बच्चे, हर कोई मदद कर रहा है. इसी बीच मुजफ्फरनगर से दिल को छू जाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर दो बच्चे अपनी गुल्लक लेकर डीएम आफिस पर पहुंच गए ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में वह प्रधानमंत्री राहत कोश में अपना योगदान दे सकें. अर्निका और आरव ने अपनी गुल्लक के सारे पैसे दान कर दिए. देखें ये रिपोर्ट.
As India, is stepping up efforts to prevent the spread of the virus that has claimed 30 lives and infected over 1,100, people from different sections have raised hands to help. In Muzaffarnagar, children donated all their Piggy Bank savings for prime minister relief fund. Watch this video to know more.