कोरोना की पहली लहर के दौरान दोबारा इन्फेक्शन का खतरा न के बराबर था, जबकि दूसरी लहर के दौरान ये खतरा ज्यादा है. दुनियाभर की तमाम स्टडी भी इस पर मुहर लगा रही हैं. दोबारा संक्रमण भारत में सबसे ज्यादा है. और इस बार युवा और बच्चों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. सामने आये कुछ मामलों बेहद डराने वाले हैं. देखें ये रिपोर्ट.