राजस्थान में बेंगू सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी अपने दिया जलाओ, राशन छोड़ जाओ वाले बयान को लेकर फंस गए हैं. दरअअसल जरूरतमंद लोगों को राशन बांटते हुए विधायक जी ने लोगों से सवाल किया था कि अशोक गहलोत और नरेंद्र मोदी में से कौन बेहतर है. इसी सवाल के जवाब में जब एक महिला ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया तो विधायक तंज कसने लगे और महिला से कहा कि मोदी पसंद है तो दिया जलाओ और राशन छोड़ जाओ. वहीं इस बयान पर बिधूड़ी ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि बयान को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. देखें वीडियो.
In Rajasthan, a Congress MLA was caught on camera, doing a comparison between PM Narendra Modi and Rajasthan CM Ashok Gehlot, by asking questions while distributing ration to the needy people. The MLA is in trouble after making a Diya jalao, ration bhool jao, remark. Now the MLA has given his clarification over this remark. Watch video.