गोवा से मुंबई के लिए निकला कोर्डेलिया क्रूज पर कोरोना विस्फोट हुआ है. चलते क्रूज पर 66 यात्री के पॉजिटव होने से हड़कंप मच गया है. क्रूज से यात्रियों को उतरने पर मनाही है. इससे निगेटिव यात्रियों में भारी गुस्सा है. बता दें कि कोरोना की रफ्तार विस्फोटक हो चली है. मुंबई पहले ही कोरोना को लेकर सख्त पाबंदियां लगी हुईं है. लेकिन इस सबके बीच बड़ा सवाल है कि ऐसे मौके पर इस क्रूज को करीब 2000 लोगों को एक साथ यात्रा करने के लिए इजाजत कैसे मिली. बताया जा रहा है कि स्टाफ के एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने के बाद 66 लोग संक्रमित पाए गए. देखिए ये वीडियो.
There has been a covid explosion at the Cordelia Cruise, left from Goa to Mumbai. 66 passengers have been tested positive at the cruise. The passengers are not allowed to leave the ship. Watch.