कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार भारत में अब थमती जा रही है. आज लगातार तीसरे दिन देश में कोविड-19 के नए मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए और 347 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी. वहीं इस सबके बीच जहां एक ओर कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के री-इन्फेक्शन वाले मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. देखिए ये वीडियो.