Covid Update in India: देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2897 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं, कोरोना की संक्रमण दर 0.61 फीसदी है. .पिछले दिन के मुकाबले आए 26.6 प्रतिशत ज्यादा केस. बीते 24 घंटे में 2,986 लोगों ने दी कोरोना को मात. कोरोना की वजह से देश भर में 54 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 29 हजार 37 लोगों का किया गया कोविड टेस्ट, 3 दशमलव 34 फीसदी रही पॉजिटिविटी दर. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12 सौ 38 लोग कोविड से हुए स्वस्थ हुए हैं. बाकी के राज्यों में भी कोरोना के केस बढ़े हैं जिसमें यूपी भी शामिल है. देखें पूरी खबर.