देश में कोरोना के नए मामलों में आप गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि आज भी कोरोना के नए मामले तीन लाख से ऊपर है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 3 लाख 6 हजार 64 केस आए हैं, जबकि 2 लाख 43 हजार 495 लोग ठीक हुए हैं. कल कोरोना के 3 लाख 47 हजार 254 केस आए थे. देश में रोजाना पॉजिटिविटी रेट अब 20.75 फीसदी है. कई राज्यों में अभी भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं. देखें वो पांच राज्य जहां कोरोना के केस सबसे ज्यादा हैं. जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
A decline has been registered in the new cases of corona in the country, although even today the new cases of corona are above three lakhs. In the last twenty-four hours, 3 lakh 6 thousand 64 cases of corona have come, while 2 lakh 43 thousand 495 people have been cured. On Sunday, there were 3 lakh 47 thousand 254 cases of corona. The positivity rate in the country is now 17.78 percent. Watch video for details.