कोरोना से भारत की लड़ाई लंबी चलने वाली है और इस लड़ाई में हर रोज़ नये नये इनोवेशन्स हो रहे हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत में कोरोना को हराने के लिए अब अनोखी शक्तियों से लैस ड्रोन्स का इस्तेमाल हो रहा है. ये ऐसा ड्रोन है जो थर्मल इमेज लेता है, और इसके ज़रिए किसी के शारीरिक तापमान को नापा जा सकता है. ये ड्रोन सैनिटाइज़ेशन स्प्रे कर सकता है, इसके ज़रिए समय- समय पर महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं और ये ड्रोन अपने साथ एक टेस्ट किट और दवाइयां भी ले जा सकता है.
In an attempt to contain the spread of coronavirus, a multipurpose corona combat drone equipped with thermal screening capability is being used in the country. This corona combat drone will be able to carry a test kit as well. In this video, watch more about this corona combat drone.