कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट पर University Of Hong-Kong ने दावा किया है कि ओमीक्रोन वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 70 गुना तेजी से फैल रहा है. भारत में महाराष्ट्र जैसा शहर इसका गवाह बन रहा है. महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के 32 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते 31 दिसंबर तक मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है. एक तरफ मुंबई पुलिस और BMC ओमीक्रोन को रोकने के लिए लाख जतन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बॉलीबुड में फैल रहा कोरोना सबको दहशत में डाल रहा है. अब तक करीना कपूर और अमृता अरोड़ा ही कोरोना पॉजिटिव थीं, लेकिन अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पायी गईं. एक्टर संजय कपूर के घर आज सुबह BMC की टीम पहुंची और सेनिटाइजेशन करते हुए नजर आई. BMC ने एक्टर संजय कपूर के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. देखें वीडियो.
The University of Hong-Kong has claimed that the Omicron variant is spreading 70 times faster than Delta variant of Corona. In India, a city like Maharashtra is strongly witnessing this claimed. 32 cases of Omicron have been reported in Maharashtra so far. In Bollywood, only Kareena Kapoor and Amrita Arora were corona positive, but now Sanjay Kapoor's daughter Shanaya Kapoor was also found corona positive. BMC has declared actor Sanjay Kapoor's house as a containment zone. Watch.