देश में कोरोना से हाहाकार मचा है. ऑक्सीजन, दवाई, टेस्ट किट और इलाज के लिए जरूरी सामानों की किल्लत है. कल रात अमेरिकी राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने बात की. अमेरिका ने मदद का भरोसा दिया है. वहीं ब्रिटेन समेत कई दूसरे देश कोरोना से लड़ाई में मददगार के तौर पर सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर से देश आर-पार की जंग लड़ रहा है. ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत के बीच कई अस्पतालों में मरीज़ों को अपने ऑक्सीजन और अपनी दवाई का इंतज़ाम खुद करना पड़ रहा है. अस्पताल अपने यहां पहले से भर्ती मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी मैसेज भेज रहे हैं. इस बीच टेस्ट किट की भी किल्लत सामने आ रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.