कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम लोगों की जिंदगी निगल चुका यह खतरनाक वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. आए दिन इसकी चपेट में लोग आ रहे हैं. देश के अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों से भरे पड़े हैं. लेकिन इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कैसे आजतक की एंकर कोरोना वायरस को हरा 20 दिन बाद दफ्तर लौटीं. आज करीब 20 दिन बाद आजतक एंकर श्वेता झा कोरोना को मात दे दफ्तर पहुंचीं. श्वेता झा जब दफ्तर पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. श्वेता झा स सुनें कोरोना को मात देने की कहानी.
Defeating the deadly coronavirus, AajTak anchor Shweta Jha returned to the office after 20 days. In this video, watch how Shweta Jha received a warm welcome by her office colleagues. Shweta Jha also shared her journey of defeating coronavirus.