कोरोना से जंग के बीच आज एक बड़ी और अच्छी खबर मिली है. कोरोना को हराने के लिए उम्मीद की नई किरण दिखी है. इस किरण का नाम है प्लाज्मा थेरेपी. इस थेरेपी ने दिल्ली में कमाल कर दिया. दावा है कि जो मरीज वेंटिलेटर पर था वो इसी थेरेपी के जरिये ठीक हो गया. देश में ये पहला मामला है जब प्लाज्मा थेरेपी से मरीज को ठीक किया गया है. हालांकि अभी ये कहना जल्दीबाजी होगा कि प्लाज्मा थेरेपी कोरोना के खिलाफ कितनी कारगर है.देखें ये रिपोर्ट.
The first COVID-19 patient who was administered Plasma Therapy at Max Hospital, Saket in Delhi has shown positive results with marked improvement in his health condition and was recently weaned off the ventilator support. Watch the video for more information.