देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,084 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, ये लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले, कल यानी रविवार को कोरोना के 8,582 मामले सामने आए थे. जबकि शनिवार को कुल 8,329 मामले मिले थे. देखा जाए तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 2946 केस में आए हैं और केरल में 2319 कोरोना केस सामने आए है. बाकी राज्यों के कोरोना का हाल जानने के लिए देखें ये वीडियो.