कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश पर हावी होती नजर आ रही है. कोरोना के मामले भले ही लगातार बढ़ रहे हों लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में क्रिसमस पर इस बात की जानकारी दी थी, जिसमें बूस्टर डोज़ के साथ ही बच्चों की वैक्सीन की घोषणा की थी. बता दें कि बच्चों की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इसे लेकर अब अस्पतालों में क्या तैयारी है इसकी जानकारी लेने BLK अस्पताल पहुंचे आज तक संवाददाता अमित भरद्वाज. देखें ये ख़ास रिपोर्ट