कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए जहां दुनियाभर में कोशिशें चल रही हैं, वहीं बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गई कोरोनिल विवाद का केंद्र बन गई है. बाबा रामदेव ने कोरोनिल को लेकर उठाए जा रहे तमाम सवालों पर आजतक से खास बातचीत में जवाब दिए.बाबा रामदेव ने कोरोनिल पर विवाद को शब्दों का मायाजाल बताया है. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने विवाद पर सरकार के साथ तालमेल के सवाल पर कहा कि मैंने इस मसले पर न पीएमओ में बात की है, न ही गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और न ही किसी बड़े मंत्री से बात की है.रामदेव ने दिया विवाद पर जवाब.