देश में कोरोना वायरस के मामले में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. नए केस तो कम हो ही रहे लेकिन बड़ी राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 57 हजार मरीज ठीक हो गए हैं. हालांकि मौत का आंकड़ा एक चिंता वाली खबर जरूर है. बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 4,209 पहुंच गया है. देखें वीडियो.
India’s second wave of Covid-19 is expected to decline by July this year. COVID-19 infections are declining over the past week. In the last 24 hours 2 around 2 Lakh 59 thousand cases have been reported and 3 lakh 57 thousand people recovered. Despite the decline in a number of corona cases, the daily death toll is rising. Watch the video to know more.