एक बार फिर देश में तेजी से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए जा रहे हैं. सरकार ने पहले ही राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसी बीच कई नई बंदिशे लगाने की भी तैयारी है. मुंबई में धर्मस्थलों, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल बंद किए जा सकते हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8646 नए मामले सामने आए हैं. देखें वीडियो.
Maharashtra continued to report a massive rise in Covid-19 cases. Mumbai was one of the highest contributors recording 8,646 new coronavirus cases within 24 hours, and 18 deaths. In the meantime, there is also a plan to introduce new restrictions. Watch Video.