एक वायरस, एक WHO और तीन शक्तिशाली देश. शुरु हो गई है भीषण टक्कर. दुनिया मानो वर्ल्ड वार के मुहाने पर आ खड़ी हुई है. दरअसल WHO पर चीन और अमेरिका की तकरार में रुस भी कूद पड़ा है. उसने ट्रंप की धमकियों की निंदा की है और नसीहत दी है कि अमेरिका अपनी हद में रहे. अमेरिका की दादागिरी को खुला चैलेंज देकर पुतिन के उपविदेश मंत्री ने कोरोना कांड को और संगीन बना दिया है. देखें वीडियो.