पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन का असर त्योहारों पर भी पड़ रहा है. 8 और 9 अप्रैल को होने वाली शब-ए-बारात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि लोग एकत्रित न हों. इसे लेकर दिल्ली पुलिस लगातार मस्जिद के मौलवियों और मौलानाओं से मीटिंग कर रही है. तो वहीं कभी भक्तों से भरे मंदिर भी आज हनुमान जयंती के दिन खाली दिखाई पड़े. देखें ये रिपोर्ट.