देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमण ने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश में पहली बार एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले. कोरोना की वजह से मौतों में भी काफी इजाफा देखा जा रहा. कब्रिस्तान से लेकर श्मशान घाटों तक अंतिम संस्कार के लिए लंबी- लंबी लाइनें लगी हैं. कोरोना से होने वाली मौत की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली के श्मशान घाटों में चिताएं आरक्षित की गई हैं. देखें दिल्ली के निगम बोध घाट से ग्राउंड रिपोर्ट.