कोरोना के आंकड़े पूरी दुनिया को डरा रहे हैं. मरने वालों का आंकड़ा पेशानी पर बल डाल रहा है. ऐसे में लोग एक ही दुआ कर रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द बाजार में आए. वैसे तो 200 से ज्यादा जगहों पर वैक्सीन तैयार होने की कोशिश हो रही हैं लेकिन कुछ ही वैक्सीन ऐसे हैं जिनके जल्दी आने की उम्मीद है. कोरोना वैक्सीन की इस रेस में भारत का देसी वैक्सीन भी शामिल है. भारत बायोटेक और ICMR के कोवैक्सीन के अंतिम चरण का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. 26 हजार लोगों पर ये ट्रायल किया जाएगा. कोवैक्सीन के अलावा दूसरी कंपनी के वैक्सीन भी कतार में हैं. देखिए वीडियो.