देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. नए केस तो कम हो ही रहे हैं लेकिन बड़ी राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार मरीज ठीक हो गए हैं. हालांकि देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम अब भी रेंगता नजर आ रहा है. देखें ये वीडियो.
There is a continuous decline in the coronavirus case in the country. In the last 24 hours, more than 2 lakh 40 thousand new cases have been reported. The new cases are decreasing, but it is a matter of great relief that the number of patients getting cured is continuously rising. Total 3 lakh 55 thousand patients have been cured. Although the vaccination program across the country still running very slow. Watch this video.