स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना वायरस को लेकर अपने डेली ब्रीफिंग में शनिवार को कहा देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,378 पहुंच गया है और 480 लोगों की मौत हो गई है. 1992 लोग इस जानलेवा महामारी से ठीक हुए हैं. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का दर 13.85 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गयी है. 45 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. मृत्यु दर भारत में 3.3 फीसदी है. देशभर में 4,291 केस ऐसे हैं जो मरकज से जुड़े हैं.
On Saturday, Health Ministry Joint Secretary Luv Aggarwal briefs media on coronavirus outbreak, said total cases tally reached up to 14,378 and 480 people died. In the last 24hrs, 991 new cases were reported and 43 died. 1,992 people recovered, which makes recovery rate at 13.85%. Mortality rate in India is around 3.3%. Watch the video to know more.