दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग भवन में देश के सबसे बड़े कोविड सेंटर की आज से शुरुआत हो गई है. लेकिन उद्घाटन को लेकर दिल्ली और केंद्र के बीच श्रेय की सियासत ऐसी भड़की कि उद्घाटन को निरीक्षण का नाम देना पड़ा. उद्घाटन से पहले ही सियासत के लपेटे में आ चुका भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर आखिरकार कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए तैयार है. गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों ने राधास्वामी सत्संग भवन में बने इस अस्थायी अस्पताल की औपचारिक शुरुआत कर दी है. जिसे सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का नाम दिया गया है. लेकिन सियासी पेंच ऐसा फंसा कि शुरुआत के कार्यक्रम को उद्घाटन की बजाय निरीक्षण का नाम दे दिया गया. देखें वीडियो.