कोरोना का कहर देश में लगातार अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. महाराष्ट्र राज्य देश में सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है. आर्थिक राजधानी में तो मानो कोरोना का विस्फोट सा हो गया है. मुंबई में कोरोना के मामले 77,197 हो गया है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल निर्णय लिया गया है कि इस साल गणपति उत्सव नहीं मनाया जाएगा. देखें वीडियो.
Maharashtra continues to remain the worst affected state from Covid-19 in the country with more than 1 lakh 70 thousand cases. Financial capital also gets hard hit by COVID-19. Due to Coronavirus scare, there will be no celebration of Ganesh Utsav at Lalbaug in Mumbai this year. Watch the video to know more.