अनलॉक यानि लॉकडउन में पाबंदियों की तीसरी किश्त से सबसे बड़ी राहत मिली है, जिम मालिकों को मिलने वाली है. कई दिनों से जारी मांग के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जिम खोलने की इजाजत दे दी है. जिम खुलेंगे लेकिन जिम आने के लिए अब आपको किन चीजों का ध्यान रखना होगा, क्या होंगे नए नियम? देखिए कोलकाता से आजतक संवाददात मनोज्ञा लोइवाल की रिपोर्ट.