पूरा देश महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. देश 21 दिनों का लॉकडाउन ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए. कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों से अपील की है. पीएम मोदी ने कहा- 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की लाइट बंद कर बालकनी में आकर 9 मिनट तक जलाएं दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट ताकि कोरोना के अंधकार को प्रकाश से हराएं. साथ में पीएम मोदी ने हिदायत दी है कि- दीया जलाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा ना तोड़ें. कोरोना संकट पर हमें 130 करोड़ की महाशक्ति को जागृत करना होगा.