कोरोना संक्रमण के एक बार फिर से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 19893 नए केस मिले हैं. पिछले दिन के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार नए केस आए हैं. इस दौरान 53 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1,36,478 पर पहुंच गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में नए मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है.