आज कोरोना से जंग की नई सुबह है. कोरोना को मात देने के लिए 14 घंटे का जनता कर्फ्यू शुरू हो गया है. अगले 14 घंटे आपकी परीक्षा की घड़ी है. आपको घर पर रहकर कोरोना को फैलने से रोकना है. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जनता कर्फ्यू और भी जरूरी हो गया है. जनता कर्फ्यू इसलिए जरूरी है क्यूंकि ये जनता का, जनता के लिए, जनता के द्धारा लागू इस कर्फ्यू का मकसद कोरोना वायरस को समुदायों के बीच फैलने से रोकना है. कोरोना की रिएक्शन चेन को तोड़ना है. इस वीडियो में देखें दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद और कोलकाता से ग्राउंड रिपोर्ट.
Coronavirus pandemic has forced the world to hit the pause button. Crowded cities wear a deserted look. The invisible enemy has forced humanity to retreat in order to combat the disease. Country to observe Janta Curfew from 7am to 9 pm today in a bid to slowdown the coronavirus spread. PM Narendra Modi appeals- avoid crowds, stay at home. Watch video to know more.