देशभर में कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में कोरोना ने सियासी गलियों में दस्तक देनी शुरू कर दी है. जिसका पहला शिकार हुए हैं उद्धव सरकार में आवास मंत्री जिंतेंद्र अव्हाड, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. हाल ही में जितेंद्र अव्हाड़ के 14 निजी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें आव्हाड की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिस कॉन्स्टेबल थे, जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता थे, जिसके बाद मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था और वो ठाणे के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट थे.
Coronavirus cases in India tally have reached up to 23 thousand. Maharashtra is the most affected state in the country. More than 5 thousand people tested positive. Maharashtra records 778 new cases in the last 24 hours, highest in a single day. Mumbai major hotspot with over 4000 cases. A big setback for the government, Maharashtra Housing Minister Jitendra Awhad tests positive for COVID-19. Watch the video to know more.