दिल्ली में आज सुबह से ही लॉकडाउन शुरू हो चुका है. 31 मार्च तक ये पाबंदी जारी रहेगी. इस दौरान दिल्ली में दूध, राशन, दवाइयां सब मिलेंगी लेकिन ट्रांस्पोर्ट पूर तरह से बंद रहेगा. दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं ऑटो रिक्शा, टैक्सी सेवाएं भी बंद हैं और सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. देखें ये रिपोर्ट.
The spread of novel coronavirus in India is rapidly increasing with each passing day. The scale of this health emergency is such that Delhi, the national capital have been put under lockdown till March 31 to contain the viral infection. Schools, colleges, offices, markets, malls etc have been shut down across the country. Watch this video for more details.