लॉकडाउन के एक साल बाद क्या हम फिर उसी खतरे की तरफ फिर बढ़ रहे हैं. जिस खतरे को देखकर लॉकडाउन लगाया गया था. ये बड़ा सवाल इसलिए कोरोना के नए मामलों का जो औसत है वो पिछले साल सितंबर में हर दिन 93 हज़ार के पार होता था. वो इस साल जनवरी आते आते 19 हज़ार के नीचे और फरवरी में 12 हज़ार के नीचे पहुंच गया. लेकिन अब मार्च में फिर केस तेज़ से बढ़े हैं। रोज़ाना के केस 40 हज़ार के पार पहुंच गए हैं. ऐसे में एक बार फिर कोरोना प्रोटोकॉल्स को सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. देखें किस राज्य में कैसी पाबंदियां.
As the COVID-19 cases rising once again, questions are being asked that does India need another lockdown? From Maharashtra to Punjab, many states are witnessing a surge in cases. In 18 states, a new variant of COVID has been found, which is a cause of concern. COVID cases are increasing because COVID-19 protocols are being not followed strictly. Watch the video to know more.