देशभर में कोरना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 293 मरीज सामने आए. राजधानी में कोरोना केस की संख्या बढ़कर तीन हजार के करीब पहुंच गई है. लेकिन राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना के मरीज बाकी राज्यों की तुलना में तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 8 लोग ठीक हुए और एक भी मौत नहीं हुई है और हॉटस्पॉट की संख्या में दो का इजाफा हुआ है. दिल्ली में कुल 54 लोगों ने कोरोना से जान गंवा चुके हैं. 877 कोरोना मरीज दिल्ली में ठीक हो चुके हैं.