जहां एक तरफ हमारे पुलिसकर्मी कड़ी मेहनत कर लोगों को लॉकडाउन का पालान करा रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो कोरोना के खौफ को नजरअंदाज करते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं. एक ऐसी ही घटना सामने आई पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके से. यहां कुछ लड़के लॉकडाउन के दौरान अपनी बाइक लेकर घूमने निकले थे. जब पुलिस ने इन्हें रोका तो इन लड़कों ने गाड़ी के कागज तो दिखा दिए. लेकिन लॉकडाउन का उल्लघंन करने के लिए पुलिस ने इन लड़कों से कुछ ऐसा करने को कहा कि ये लड़के अपनी बाइक छोड़ भागते नजर आए.
It has been more than a month since the government imposed the nationwide lockdown to contain the spread of the novel coronavirus. People have been practicing self-isolation at this time. However, there have been few offenders who have been flouting the guidelines. Watch the video to see how Delhi Police taught a lesson to such offenders.